यातायात नियम पर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस बाइक चालकों को घर से मंगवाना पड़ा हेल्मेट तब जाने की मिली इजाजत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
यातायात जागरूकता माह के पहले दिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक सीओ सुनील दत्त दुबे व यातायात प्रभारी हरी सिंह यादव व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने शहर में सघन जांच अभियान चलाया। शीट बेल्ट व हेल्मेट पर पुलिस की निगाह रही। जांच के दौरान कुछ बाइक चालकों ने हेल्मेट नही पहना था। इस पर टीम ने विकल्प दिया कि या तो हेल्मेट खरीदो, या फिर अगर हेल्मेट घर पर है तो फोन कर उसे मंगाओ। तब जाने की इजाजत मिलेगी वरना चालान कटेगा। थक हार कर करीब सौ बाइक चालकों ने घर फोन कर हेल्मेट मंगवाया। उसे पहना। तब जाकर पुलिस सख्त हिदायत देकर आगे जाने की इजाजत दी। पुलिस की सख्ती से ट्रैफिक रूल्स के प्रति लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस की सख्त जांच देख लोग पतली गली ढूंढते नजर आए। वहीं जो यातायात नियम का पालन करता दिखा, पुलिस टीम उसकी सराहना करने से नहीं चूकि। नगर तिराहा पर मंगलवार को ट्रैफिक सीओ सुनील दत्त दुबे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि राय, हरि सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ हेलमेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया। नगर तिराहा पर चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट के किसी भी मोटरसाइकिल चालक को शहर में नहीं घुसने दिया गया। कुछ लोगों द्वारा घर से हेलमेट मंगाया गया। चालान से बचने के लिए लोगों ने हेलमेट खरीद कर व लगाकर शहर में प्रवेश किया। यातायात को सुगम और सुरक्षित करने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर विशेष अभियान जारी रहेगा। प्रत्येक दिन पुलिस स्कूली बच्चों, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों के पालन हेतु जनता को जागरूक करेगी। मंगलवार को अभियान में करीब 100 लोगों ने फोन कर घर से हेलमेट मंगवाया। करीब 50 लोगों ने हेलमेट खरीद कर चालान से खुद को सुरक्षित किया।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील